HBL

Heart Beat In Love

Friday, July 16, 2021

दुनिया ने देखा "मेरा शहर भरतपुर" कल्पना के चश्में से



वैसे तो मेरा जन्म स्थल आगरा (उत्तर प्रदेश) है पर पिछले बीस साल से में और मेरा परिवार राजस्थान के पूर्वी भाग में स्तिथ एक  छोटे से भरतपुर (जिसे बृज क्षेत्र भी कहा जाता है) जिले में रहते है, जो कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है!
जब में यहां आई थी तब मेरी उम्र तक़रीबन (9-10) साल  की थी!

ख़ैर प्रत्येक व्यक्ति की अपने शहर से अच्छी बुरी यादें जुड़ी होती है, और हर व्यक्ति के जीवन का हिस्सा बनी रहती है, मेरे लिए भरतपुर वह स्थान है जहां मेने अपने बचपन का अधिकांश समय यहां गुज़रा है, यहां आई थी तब मुझे भी मेरे शहर की अथवा मेरे पुराने घर की याद बेहद सताती थी, समय गुज़रता गया उम्र बढ़ती गयी और मेरा इस नए नवेले शहर से लगाव होता गया,जहां कई नए लोगो से नए रिश्ते भी बने नए मित्र भी बने, और लगाव इस कदर बढ़ गया, कि जब भी कोई नया व्यक्ति मुझसे पूछता की तुम कहाँ की रहने वाली हो तो में आगरा (उत्तर प्रदेश) ना बताकर भरतपुर (राजस्थान) बताने लगी! 
कल्पना 

मेरे मस्तिष्क से मेरे पुराने शहर की यादें धीरे- धीरे मिट ती जा रही थी! मेरे माता-पिता ने शहर के सबसे बड़े व अच्छे स्कूल में मेरा दाखिला करवाया (सेंट पीटर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल) जहां मेने अपने बचपन के 10 साल यहां गुज़रे! और समय बीत ता गया और पिछले शहर की यादे मेरे दिल और दिमाग से लगभग मीट ही चुकी थी!

(ख़ैर माफ़ी चाहूंगी) जब में भरतपुर आई थी तब मुझे ये शहर और यहां के लोग सच मे बहुत बुरे लगते थे! किसी से बात करने का मन तक नही करता था, और में पिताजी से सिर्फ़ एक ही सवाल करती थी, "पापा हम आगरा वापिस कब जाएंगे"? और पापा के मुख से सिर्फ़ एक ही उत्तर निकलता था "बेटा अब हम यही रहेंगे"!...

 एक समय था जब मैं भरतपुर शहर की बुराई सभी से करती थी, समय गुज़रता गया हम समझदार होते गए और अब हम सिर्फ भरतपुर के होकर रह गए है, जिसकी अब हम बुराई तो क्या किसी के मुख से ग़लत शब्द भी बर्दाश्त नहीं कर सकते है! यह एक ऐसी जगह है जिससे में बेहद प्रेम करती हूँ और अपना सारा जीवन यही व्यतीत करना चाहती हूँ, यह शहर मेरे दिल मे ऐसे बस गया है जैसे देह में सांसे...

ऐसा प्रतीत होता है जैसे इस शहर से सदियों पुराना कोई ख़ास रिश्ता रहा हो जिससे मैं अब तक अनभिज्ञ थी!
और इक अजीब सी कहानी है मेरी, कई जज़्बात दफ़न है इस शहर में, इक कहानी है जो अधूरी रह गयी थी, जिसे फिर से पूरा करना है...
 
छोटे से शहर से एक छोटी सी लड़की...
.
.
-कल्पना ठाकुर 


 

Wednesday, July 14, 2021

❣️बेहिसाब इश्क❣️


वो मेरी मोहोब्बत में न जाने, क्या क्या करता है, खुद जख्मी बैठा हो, पर दवा मेरे नाम करता है, बेचैनियों में काटते है अक्सर सारे दिन उसके पर सपनो भरी सुकून की रात वो मेरे नाम करता है, भरी देखी है उसकी आँखें मेरे अनगिनत अश्कों में अपने हिस्से की भी मुस्कुराहट वो मेरे नाम करता है, खुद टूट जाता है वो कई बार मुझे जोड़ने में, ना टूटने का हौसला वो मेरे नाम करता है, है खुदा की हर इनायत का हकदार वो, झुकता है और हर सजदा वो मेरे नाम करता है, मुझे पाने की जिद में वो खुद को भूल बैठा है,....

"कैसे तोलू उसकी चाहत को इश्क मुझसे बेहिसाब करता है...!!"

Thank you....
Subscribe for more & Share....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com

Kalpana

Follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :- 

Sunday, February 7, 2021

IAS Motivational Quotes



असफल हो गई थी मैं अपने पहले प्रयास में 
कुछ कमी आ गई थी तब मेरे आत्मविश्वास में 
मैं डर गई थी कि अब मुझसे नहीं हो पाएगा 
मेरी  मंजिल  मेरा  सपना  अधूरा  रह  जाएगा
लक्ष्य के पास होकर भी बहुत दूर खड़ी थी मैं
हार गई युद्ध जिसको जी-जान से लड़ी थी मैं

फिर से आंखें चमक पड़ी आशा की किरण छाई
मेरे गम को मिटाने फिर एक सुनहरी सुबह आई
लिया निर्णय एक बार फिर उतरूंगी मैदान में
मंजिल  पाने को अपनी लगा दूंगी अपनी जान में
एक दिन तो ऐसा आएगा मेरी मेहनत रंग लाएगी
चलते चलते ही सही मंजिल तो मिल जाएगी

कोई सपना अधूरा नहीं रहता
अगर दिल में विश्वास हो 
कोई मंजिल नहीं छूटती 
अगर पाने का  प्यास हो

आज से निर्णय ले लो तुमको लड़ना है जीवन में
तुमको बढ़ता है जीवन में कुछ करना है जीवन में
कांटे हो या पत्थर बिछे हो तेरी राहों में
मंजिल की प्यास लेकर चल अपनी निगाहों में

हार तेरी होगी लेकिन केवल तू नहीं हारेगी
अपने संग संग तू उन लाखों सपनों को भी मारेगी
जो तेरी राह में दिन रात आंखें बिछाए रहते है
जो कहते हैं एक दिन मेरी बेटी आईएएस बनकर आएगी

इंतजार कर रहे हैं मेरे अपने वह दिन कब आयेगा
जिस  दिन  मेरी  बेटी  आईएएस  बनकर  आयेगी
मां  की  आंखों  की  तारा  पिता  का  प्यार बेटी
तुझे  बनना  है  लाखों  बेसहारों  का  सहारा  बेटी

अब सोना छोड़ दे ख्वाबों के लिए 
उठ कर बैठ जा किताबों के लिए
ख्वाबों को किताबों के पन्नों से जोड़ 
रातों की नींदें और सपनों को छोड़
अपने सपनों को कर ले तू पूरा
कोई भी मंजिल रहे ना अधूरा
सपने तो सच होंगे तुम्हारे
चमकेंगे कंधों पे तेरे सितारे
मंजिल पुकार रही है तुझको अब तो तेरी बारी है 
मृत्यु से डर नहीं लगता है मौत से अपनी यारी है
अभी हार नहीं मानी है युद्ध अभी तो जारी है
जीत का जश्न मनाएंगे ऐसी अपनी तैयारी है

अस्त्र-शस्त्र हैं साथ तुम्हारे किस बात की कमी है 
क्यों कदम तेरे रुके हुए हैं क्यों तेरी गति थमी है
क्या दिख नहीं रहे हैं तुझको आसमां के सितारे
क्या सुनाई नहीं दे रही तुझको मंजिल की पुकारे
दिल में मंजिल की चाहत और आंखों में नमी है 
अस्त्र-शस्त्र हैं साथ तुम्हारे किस बात की कमी है 

भोर हो गई है सूरज निकल रहा है 
अंधेरा कट रहा है वक्त बदल रहा है
 मैं तो उस मंजिल की मुसाफिर हूं
 जो अपनी मंजिल की तलाश में 
अनवरत चल रही है

भूगोल भी है इतिहास भी है 
अपनों को मुझसे आस भी है
किताबों पर मुझको विश्वास भी है
आंखों में मंजिल की प्यास भी है
अब उसको पाना है जो जीवन में लक्ष्य है 
यह कुछ और नहीं मेरा अध्ययन कक्ष है..



Thank you....
Subscribe for more & Share....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
HBL 

Follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :- 

Friday, January 22, 2021

Written Shayari



Na Jaane Kobse Baat
Nhi Huwi Tujse

NaJaane Kya Khata 
Ho Gayi Mujhse

Ruthne Ki Wajah Mile
Toh Sudhari

Sang Tere Wahi Purani
Dosti Wala Samay Guzaru



Aisa Kya Likhu Tere
Baare Me Jo Ab Tak
Kisi Ne Likha Na Ho

4 Line Me Bayaan
Kar Saku
Itna Kam Mera Pyaar 
Kaha


Mere Har Saas me
Tum Basti Ho

Accha Lagta Hai Jab
Tum Hasti Ho

Ho Saath Tera Toh
Har Din Masti Hai

Tere Liye Bazaar Me
Har Khushi Sasti Hai


CoFFee Jamti Nahi
Mujhe
Tum Meri Chai Ban Jao

Likhunga Ak Panna
Tum Meri Kitaab Ban Jao


Na Jaane Kyu Har
Galti Ki Wajah Hun 
Mein

Kabhi Kabhi Lagta hai
Is Duniya Me bewajah
Hu Mein


Ek Baat Bolu

Zindagi Me Bahat
Khush Rahoge
Agar Dusro Se Umeed
Kam Aur Khud
Par Bharosa Jyada Rakhoge


Har Kisi Ko Gf/Bf
Ki Zarurat Nahi Hoti

Kisi Kisi Ko Ek Acche
Best Friend Ki Zarurat
Hati Hai

Jo Uski Feelings Ko Samjhe
Usse Kabhi Akela Mehsoos
Na Hone De


Meri Din Bhar Ki
Thakaan Ko Utarne
Wali Shaam Ho Tum

Aye Meri Chaii
Meri Mohabbat Ka
Dusra Naam Ho Tum


No Chat
No Calls
No Meets
But I Still

I See You In My
Dreams Every Night


Insaan 2 Wajah Se
Badalta Hai,

Koi Khaas Uski Life
Me Aa Jaaye
Ya Koi Khaas Uski
Zindagi Se Chala Jaaye


Dosto Ke Saath Thodi
Yaari Hai

Bahut Door Jaane Ki
Tayyari Hai

Zindagi Ke Raaste Sabke
Anek Hai

Lekin Ye Saale Laakho
Me Ek Hai





Thank you....
Subscribe for more & Share....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
HBL 

Follow me on Instagram 

Heart_beat_in_love

Follow & Like me on Facebook :- 
HBL - Heart Beat In Love


Saturday, December 19, 2020

हमारी अधूरे प्यार की कहानी || Hamara Adhora Pyaar ||


Sony School की घंटी जब बजती थी लगातार...
सुनते ही मन खिल जाता था बार बार... 
उठा के बस्ता गिराके स्याही भागते थे लगातार... 
वो स्कूल की छोटी गली थी उस पर गाडियां चलती  हज़ार...
घर का रास्ता था लंबा मां छत से देखती थी बार बार...




हस्ते हुए रो देती हु मैं 
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं 
क्या जबरदस्त दिन थे वो 
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी
हर बात बात पर हस्ती थी
हर दोस्ती भी सच्ची थी 

ये उस समय की बात है में 10 क्लास में Sony स्कूल में पढ़ाई करती थी
शाम को में अपनी मम्मी के साथ पार्क घूमने जाती थी में मेरी एक दोस्त भी घूमने आती थी हम दोनों ज्यादा तरह झुलो पर झूलते और मम्मी पार्क में घूमती रहती थी
मेरी दोस्त भी मेरे साथ मेरे क्लास में पढ़ती थी
एक दिन एक लड़का पार्क में आया और झूलो के पास रखी ब्रेंच पर बैठ गया हम दोनों दोस्त झूलो पर थे और हसी मज़ाक कर रहे थे । तभी मेरी दोस्त की नजर उस लड़का पर पड़ी वो बार बात फोन देखता और मुंह नीचे कर के रोने लगता कुछ देर देखने के बात मेरी दोस्त ने उस से पूछने की बोली में ने मना कर दिया और हम वहां से चले गए 


दूसरे दिन भी बो दिखा मेरी दोस्त नहीं आयी थी आज तो में ने उस से पूछ लिया क्या बात है ऐसे क्यों रो रहे हो उस ने कुछ नहीं बताया और वो वहा से चलने लगा तभी उस का रुमाल नीचे गिर गया और उस में खून के निशान थे जैसे की किसी ने थूका हो उस रुमाल पर खून से
फिर में ने पूछ लिया क्या हुआ है और ये खून ?

फिर वो बैठ गया और रोने लगा में ने वोला रो मत please बताओ ने क्या हुआ है उस ने बोला उस को खून में कैंसर है 2 स्टेज पर है दवाई चल रही है और मेरे को पता है में नहीं बच सकता हूं मेरे को मरने का दुख नहीं है पर मेरे कारण जो मेरे माता पिता तकलीफ झेल रहे है उस से मेरे को अधिक गुस्सा और रोना आता है । में ने सब बर्बाद कर दी उन की पूजी
मेरी मुलाकात उस दिन अखिलेश से हुई।
वो हम रोज़ एक दुसरे से मिलने लगे,एक दुसरे को जानने जगे, पहचानने लगे और समय के साथ-साथ दोस्ती प्यार में बदल गई पता नहीं चला और धीरे-धीरे हमारा प्यार ओर भी गहरा होता गया

 अखिलेश भी आपने मन की शांति के लिए अक्सर पार्क में आया करता था। जिस दिन से दोनों में दोस्ती हुई थी और तब में ने अपनी मम्मी से मिलाया उस को और सारी बात बताई की इस को खून में कैंसर है और ये रोज पार्क आता है।
 अब हम दोनों पार्क में मिलने लगे और बाते करते थे घंटो तक में उस से अपनी हर बात शेयर करने लगी उस के साथ और वो मेरे से अपनी बात बताने लगा 
 वो हर महीना जयपुर जाता था अपने इलाज के लिए और और जब वो पार्क नहीं आता तो मेरे को पार्क में कुछ अच्छा नहीं लगता था 


 में ने 10 क्लास पास की Sony से और उस ने दूसरे School से 10 पास की थी और छुट्टियां कब निकल गई पता ही नहीं चला हम दोनों में आर्ट्स ली थी  उस को में ने वोला तुम sony में एडमिशन क्यों नहीं लेते उस ने वोला मेरे पास इतने रुपए नहीं है sony की फीस दे पाऊ


 में ने ये बात अपनी मम्मी को बताई तो दूसरे दिन मेरी मम्मी मेरी फीस जमा करने गई तो उन ने सर से बात की उस के बारे में तो उन सर ने उस का एडमिशन लेने के लिए हा बोल दी और फ्री में पढ़ाने को बोल दिया 
 में ने ये बात उस को बताई वो खुश हो गया अब हम दोनों एक ही  school में पढ़ने‌ लगे और एक दूसरे की मदद करते पढ़ाई में 

 मेरे को उस से बहुत अधिक लगाव हो गया था 11 पास कर ली हम दोनों ने 12 क्लास में तो हम साथ घर जाते थे और कभी मेरे को चॉकलेट देता तो कभी आइस्क्रीम खिलाता था 12 क्लास  में 3 महिना बाद वो स्कूल नहीं आया 3 दिन तक में सोचा वो जयपुर गया होगा अपनी दवाई और इलाज के लिए पर वो फिर कभी स्कूल नहीं आया और में ने पूछा सर से तो पता लगा की वो कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को ही अलविदा वोल चुका था उस दिन मेरा मन स्कूल में नहीं लगा और मेरे को बहुत रोना आया में घर जा के रूम में बहुत रोई मेरी मम्मी ने पूछा क्या हुआ है में वोली अखलिश नहीं रहा मम्मी ।  मम्मी ने मेरे को संभाला 

और फिर मेरा स्कूल जाने का मन नहीं करता जब भी में स्कूल जाती मेरे को उस की याद आती और रोना आ जाता 
ना मेरा कोई क्लास में मन लगता था ।
आज तक उस की बाते और यादे मेरे दिल में ज़िंदा है। 
लेकिन में अखिलेश से सच्चा प्यार करती थी। अभी तक ना में उस की यादों को छोड़ सकी हूं और ना में अपनी जिंदगी में आगे बढ़ पा रही हूं
में ज़िन्दगी में एक कदम आगे बढ़ाती हूं  उस की याद मेरे को पीछे खींच लेती है अब आप ही बताये कि अब क्या करना चाहिए ?

कैसे भुला दू में उन यादों को
जिनपे मैंने अपना बचपन बिता दिया
आज भी जब उन, यादों से मिलती हु
लगता हैं फिर मैं बचपन में चल गई




Thank you....
Subscribe for more & Share....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Bhumika 😊😊

Follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :- 
HBL - Heart Beat In Love

Tuesday, December 15, 2020

मेरा पहला प्यार || Mera First Pyaar ||


Sony School...

बो छोटी छोटी गली नीमदा गेट की...
स्कूल में अपनी साईकिल रख के क्लास में भागना...
और मैडम से रोज डाट खाना...
Lunch box को समय से पहले पीछे बैठ के खा जाना...
lunch Time में क्लास में चौक से एक दूसरे पर फेंक फेंक के खेलना 
और छुट्टी का इंतजार करना 
छुट्टी की घंटी बजती जोर जोर से चिल्लाना और बैग लेके भागना और teachar की डाट खाना 
वो भी क्या दिन थे जब हम सब स्कूल में थे
स्कूल के दिन तो होते ही निराले है उन की याद बहुत रहती है
उन ही याद में से एक याद है मेरी जो मेरी ज़िन्दगी का पहला प्यार था और आखरी प्यार रहा

नेहा को चौदह साल की उम्र में ही पहला प्यार हो गया था| नेहा उस समय Sony School में आठवीं क्लास में थी, उम्र कम थी लेकिन मॉर्डन ज़माने में लोग इसी उम्र में प्यार कर बैठते हैं|


नेहा का ये पहला प्यार उसकी क्लास में पढ़ने वाला लड़का “अंकित” के साथ था| अंकित अमीर घराने का लड़का था, उम्र यही कोई 13 -14 साल ही होगी और दिखने में बला की खूबसूरत था| अंकित के पापा का प्रापर्टी डीलिंग का काम था, अच्छे पैसे वाले लोग थे|



नेहा मन ही मन अंकित को दिल दे बैठी थी लेकिन हमेशा कहने से डरती थी| नेहा के पिता की बाजार में एक छोटी सी दुकान थी| उनका परिवार भी सामान्य ही था इसीलिए डर से नेहा कभी प्यार का इजहार नहीं करती थी|


समय ऐसे ही बीतता गया…लेकिन नेहा की कभी प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं हुई बस चोरी छिपे ही अंकित को देखा करती थी| हाँ कभी -कभी उन दोनों में बात भी होती थी लेकिन पढाई के टॉपिक पर ही.. नेहा दिल की बात ना कह पाई|


समय गुजरा,,आठवीं पास की, नौवीं पास की…अब दसवीं पास कर चुके थे लेकिन चाहत अभी भी दिल में ही दबी थी|
आज स्कूल का अंतिम दिन था| नेहा मन ही मन उदास थी कि शायद अब अंकित को शायद ही देख पाएगी क्यूंकि नेहा के पिता की इच्छा थी कि दसवीं के बाद बेटी को कोटा शहर में पढ़ाने भेजें| डॉक्टर की तैयारी के लिए


स्कूल के अंतिम दिन सारे दोस्त एक दूसरे से प्यार से गले मिल रहे थे, अपनी यादें शेयर कर रहे थे| अंकित भी अपने फ्रेंड्स के साथ काफी खुश था आज..सब एन्जॉय कर रहे थे,, अंतिम दिन जो था लेकिन नेहा की आँखों में आंसू थे|


नेहा चुपचाप क्लास में गई और अंकित के बैग से उसका स्कूल identity card निकाल लिया| उस कार्ड पर अंकित की प्यारी सी फोटो थी| नेहा ने सोचा कि इस फोटो को देखकर ही मैं अपने प्यार को याद किया करुगी|


बैंक से लोन लेकर पिताजी ने नेहा को कोटा पढ़ने भेज दिया| अंकित के पिता ने भी जयपुर शहर में बड़ा मकान बना लिया और वहां शिफ्ट हो गए| नेहा अब हमेशा के लिए अंकित से जुदा हो चुकी थी|
समय अपनी रफ़्तार से बीतता गया,, नेहा ने अपनी पढाई पूरी की और अब वह एक डॉक्टर बन चुकी थी, अच्छी तनख्वाह भी थी लेकिन जिंदगी में एक कमी हमेशा खलती थी – वो थी अंकित की।। लाख कोशिशों के बाद भी नेहा फिर कभी अंकित से मिल नहीं पाई थी|


नेहा के घर वालो ने नेहा के लिए एक डॉक्टर लड़का देखा कर उस लड़का से नेहा की शादी करा दी गई और संयोग से उस लड़का का नाम भी अंकित ही था| नेहा जब भी अपने का नाम लिखती या देखती तो उसके दिल की धड़कन तेज हो उठती थी| आखों के आगे बचपन की तस्वीरें उभर आया करतीं थी| पति को उसने कभी इस बात का अहसास ना होने दिया था लेकिन आज भी अंकित से सच्चा प्यार करती  थी|


दोस्तों वो कहते हैं ना कि प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं मिलता है ठीक वही हुआ नेहा और अंकित के साथ भी |





Thank you....
Subscribe for more....
Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Neha 😊😊
follow me on Instagram 
Heart_beat_in_love
Follow & Like me on Facebook :- 
HBL - Heart Beat In Love


Sunday, December 13, 2020

One Sided Love

Gumsum Sa Ak ldka tha
Na kisi se baat krna na kisi ki tarf dekhna
apni masti m mast rhta tha
Class m sb Subject m 1st rhta tha bo

Ek ladka chup - chap baitha rehta hai....
Kuch kisi se jyda kuch nahi kehta hai....
Dosto se too ghula mila tha....
Par ladkiyon se sharmaya karta tha....
Khulke woh baat nahi kar pata tha....
Ek anjan si khwaish chahta tha....
Apne dard
Apni hiqayat ko woh....
Kabhi nahi batata tha....
Jab ek din aagaz tera hua....
Zindgani mein uski savera hua....
Falak se malak utar gayi thi ab....
Akelepan se andhera hua

Ek din jab uske sath tu baithi thi....
Tune hi ussey baatein shuru kari thi....
Woh zyada kuch toh keh nahi raha tha....
Par smile uski sab kuch keh rahi thi....
Jab rozz tu uske sath àane lagi....
Apni kuch ajeeb....
kuch khas batein....
Batane lagi....
Woh bhi khulke baatein....
Aur majak karne laga....
Dheere - Dheere uska dil tu....
Chori -Chori churane lagi....
Tu hi thi woh pehli ladki....
Jis se khulke usne baatein kari....
Badlaav uss mein tujhse hi aaya....
Aur teri chahat chahane lagi....
Uske yaaro mei teri naam mashoor tha....
Woh baatein teri kare tujh mein kafi mashgool tha....


One sided love

Tu uske sath rozz baitha karti thi....
Par Dil ka Dil se rishta....
Abhi thora dur tha....
Sath tere beete pal uske zindgi bann gaye the....
Tere pas aane se uske lamhe tham gaye the....
Woh beintehaa tujhse mohabbat karta raha....
Par lab uske izhaar kabhi yeh karte nahi the....
Subah aakar apni khoobsurti se tu....
Uska din chamkaya karti thi....
Apne chasme ko bina hataye....
Ussey nazrein milaya karti thi....
Garmi mei jab sooraj ki kirne....



Rozz - Rozz jalaya karti thi....
Tu baalon ko apne khol kar....
Uspe apna saaya karti thi....
Ek ladka tujhe isharon se dilbar kehta hai....
Woh tere khayalon mein....
Khoya din bhar rehta hai....
Tu uski nazron se kabhi dekha kar khudko....
Ki woh tujhse milne ke liye....
Bechain kis kadar rehta hai....





Love Story by Payal




Thank you....
Subscribe for more....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Vedika 😊😊

follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :- 


Thursday, December 10, 2020

Wedding Shayari

Wedding Shayari


कल जश्न का दिन होगा..
कल बधाइयों का  लगा होगा...
अम्बार कल का दिन जैसे एक त्यौहार होगा...
मेरे यार को चढ़ा होगा शादी का बुखार... 
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार...


रंगीन शादी की रात का एक बड़ा सा जश्न पर बड़ों का आशीर्वाद और छोटों का प्यार मिलता है..
 मज़े करो ! 
 भगवान का आशीर्वाद आपके साथ हो


शहनाइयों से गुजेगी कल की यह रात...
रिश्ते में बंधने जा रही है मेरी यार...
सजेगा दुल्हा, सजेगी दुल्हन, सजेगे सारे यार...
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरी प्यारी यार...


सजी है तू आज , शादी वाले दिन,
पहना है लेहगा , आज के दिन,
सजी धजी है कार , ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…


तुम्हारा आज के लिए कुँवारा हैं ये दिल
कल ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कल के बाद तुम्हारा ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा


सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…





Thank you....
Subscribe for more....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Ishita 😊😊

follow me on Instagram 

Tuesday, December 8, 2020

Poem Pyaar ki Bimari

Poem 
Pyaar ki bimari 




इस की कुंडली में नारी भारी
इस दोनों में ये कैसी नयी बीमारी

इससे बचने का नहीं कोई भी सीन
ये दोनों दोनों पगले है प्राणी 
ये दोनों दोनों पगले है प्राणी 
सुनलो क्या कहते है दोनों ज्ञानी

इनका तो स्टेटस पेमानेंट है क्वारंटिन
क्वारंटिन में दोनों की प्रेम कहानी 
 
कपिल की कुंडली में दीप्ति भारी
इन दोनों में है नई बीमारी 
प्यार के परवान चढ़ने लगी है इन की ये बीमारी

कुत्ते बिल्ली का बैर था इनका जनम जनम का पंगा था
इक दूजे का पैर खींचा करते हमाम में हर कोई नंगा था

कपिल का गुस्सा शामत था
दीप्ति की चाल क़यामत थी

दोनों पगले थे प्राणी दोनों पगले थे प्राणी
सुनलो अब क्या कहते है दोनों ज्ञानी 
सुनलो अब क्या कहते है दोनों ज्ञानी

रोक सको तो रोको हमको 
अरे रोक सको तो रोको हमको 
प्यार की है हमारी कहानी
वरना ये प्यार की आफ़त तुम पर भी आनी
आफ़त तुम भी आनी आफ़त तुम भी आनी





Thank you....
Subscribe for more....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Payal 😊😊

follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :-