वो मेरी मोहोब्बत में न जाने, क्या क्या करता है, खुद जख्मी बैठा हो, पर दवा मेरे नाम करता है, बेचैनियों में काटते है अक्सर सारे दिन उसके पर सपनो भरी सुकून की रात वो मेरे नाम करता है, भरी देखी है उसकी आँखें मेरे अनगिनत अश्कों में अपने हिस्से की भी मुस्कुराहट वो मेरे नाम करता है, खुद टूट जाता है वो कई बार मुझे जोड़ने में, ना टूटने का हौसला वो मेरे नाम करता है, है खुदा की हर इनायत का हकदार वो, झुकता है और हर सजदा वो मेरे नाम करता है, मुझे पाने की जिद में वो खुद को भूल बैठा है,....
"कैसे तोलू उसकी चाहत को इश्क मुझसे बेहिसाब करता है...!!"
Thank you....
Subscribe for more & Share....
Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Kalpana
Follow me on Instagram
Follow & Like me on Facebook :-

Nice nice❤️
ReplyDelete