Sad Shayari
हक़ीकत की भीड़ से...
कुछ गुमशुदा सपने... ढूँढ रहे हैं ..!!
आज- कल हम अपनो में ...
कुछ अपने... ढूँढ रहे हैं ..!!
कोई नहीं है दुश्मन अपना
फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ दे रहे है जख्म
इस बात से हैरान हूँ मैं !!
था यक़ीन मुझे, कि तुम याद बहुत आओगी
लेकिन ये नहीं मालूम था, कि इतना सताओगी
कभी कभी हम "दिल" के "हालात" भी "लिखते" हैं...!!
हर वक़्त "वाह वाह' की "ख्वाहिश" नहीं होती...!!
कभी हमसे भी दो पल की... "मुलाकात" कर लिया करो...
क्या पता आज "हम" तरस रहे हैं...कल "तुम" ढुढते फिरो...
एक फूल देना मोहब्बत नही है...
ज़िन्दगी भर फूलो की तरह रखना मोहब्बत है...
ना जाने किस बात पर वो नाराज़ है हमसे...
ख्वाबों में भी मिलते है तो बात नही करते...
❛दर्द को सजाकर पेश करना पड़ता है,
यू ही नही लोग महफिलो में तालियाँ बजाते है।❜
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है...
इतने बेताब इतने बेक़रार क्यूँ हैं
लोग जरूरत से ज्यादा होशियार क्यूँ हैं ...
मुंह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन...
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूँ हैं ...
हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो...
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं ...
सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को...
लोग दुश्मन बनने को तैयार क्यूँ है?
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मेने...
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मूझ पर लगाने का...
मुहब्ब़त तो मुहब्ब़त है कम और ज्यादा क्या है
इसके बाद तुम कहो तुम्हारा
वादा क्या है
उतर चुके हो तुम मेरी रूह में रफ़्ता रफ़्ता
अब इसके बाद बता भी दो की इरादा क्या है..
धुंआ दर्द बयाँ करता है,,और राख कहानियां छोड़ जाती है
कुछ लोगों की बातों में भी दम नही होता
कुछ लोंगो की खामोशियाँ भी निशानियां छोड़ जाती है
जो दिल❤ मे है उसे कहने की हिम्मत रखो
ओर जो दूसरो के दिल💓 मे है उसे समझने की समझ रखो
हमको कितने लोग पहचानते है ?
उसका महत्व नहीं है,
लेकिन क्यों पहचानते है..? इसका महत्व है.
कभी देखा है...अंधे को किसी का हाथ पकड़कर चलते हुए...
हमने मोहब्बत मे...तुम पर यूँ भरोसा किया है...
कुछ कमियाँ मुझमें थीं, कुछ कमियाँ लोगों में थीं
फ़र्क सिर्फ इतना सा था
वो गिनते रहे और हम नजरअंदाज करते रहे
पहले खुदकुशी की होगी
फिर अक्ल आ गई होगी....
🆚
तुम से तो इश्क़ भी ना हुआ
तुझसे क्या ख़ाक शायरी होगी...
एक ज़िद दोनों को बर्बाद कर गयी,,
उसे हमारा होना नहीं था,, और हमें उसे खोना नहीं था.....
मेरी मोहब्बत का रिजल्ट घोषित कर दो मैडम..!
बहुत शायरियाँ लिखवाई है तुमने प्यार के एग्जाम में..!
उसे अपने झूठ, अपनी गलतियों पर भी गरूर था....
दफ़न हो गया मेरा सच,जो बेक़सूर था....
"आज" कुछ नहीं..."कहना" चाहता हूँ..."मैं".....
सिर्फ़ "सुनना" है...कहा "ग़लत" था..."मैं".....💔
तेरी "यादों" से..."मोहब्बत"..."क्या" कर ली....
"नींद" तो..."बुरा" ही..."मान" गयी.......💔
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नही देता
अजीब अदा है लोगों की...
नजरें भी हम पर है
और नाराज़गी भी हम से...!!
Thank you....
Subscribe for more....
Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Ayush 😊😊
follow me on Instagram
Follow & Like me on Facebook :-

Dil ka hal banyan karti he,ab dil ke rishto me bhi milawate nazar aati he.pyar itna khubsurt hokar bhi itna drd kyu de jata he ab tak smjh nhi aaya is zindgi me,log jan kar bhi is pyar se aanjan kyu ban jate he kyu nhi smjhte pyr ke emotions ko.bs mtlb ke nam par tane marne me mahir he...
ReplyDelete