HBL

Heart Beat In Love

Tuesday, November 24, 2020

Love Story by Payal

यह अजब प्रेम की गजब कहानी है।...
शुरुआत हम दोनों की साईकिल के टकराने से हुई।...
लड़का का सिर फटा खून निकला...
खून देख कर मेरा डर झलका...
डर दोस्ती में बदला।...
दोस्ती ने दिल के दरवाजे पर दस्तक दी...
और दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।...


मेरे पापा डॉक्टर है उन ने मेरा शहर के एक अच्छे स्कूल में एडमिशन करा रखा था 
में 10 क्लास में आई तो मेरे पापा ने मेरे को नई साईकिल ला के दी थी ! में अपनी नई साईकिल से रोज स्कूल जाती थी ! रास्ते में एक दूसरा स्कूल पड़ता था ! मेरे को साईकिल ठीक चालाना नहीं आता था क्यों की मेरे को साईकिल मिले 10-12 दिन ही हुए थे 
में साईकिल से स्कूल जा रही थी तो रास्ते में दूसरे स्कूल का एक लड़का सामने से अपनी साईकिल से आ रहा था
वो बहुत हैंडसम और सुंदर था में उस को देखती रही और मेरी साईकिल उस की साईकिल में जा टकराईं 
में मिट्टी की तरफ गिरी और वो लड़का दूसरी तरफ पत्थरों पर गिरा उस का सिर एक पत्थर से जा टकराया और खून आने लगे 
मेरे को कुछ नहीं हुआ में बच गई थी 

पर में उस लड़का के खून को देख के बहुत घबरा गई और डर भी बहुत गई थी 
वहा पास खड़े हुए लोग भाग कर आए और मेरे को और उस लड़का को उठाया ।
लड़का के खून दे कर वहा खड़े लोगो ने उस को हॉस्पिटल ले जाने को बोला
किसी ने एम्बुलेंस को फोन कर दिया और 10 मिनट बाद वहा 
एम्बुलेंस आई और उस लड़का को अस्पताल ले के चली गई 
में बहुत अधिक डर गई थी तो में स्कूल नहीं गई और अपने घर वापस चली गई थी !



में अपने घर पूछी और मेरे कपड़े मिट्टी के हो गए थे 
में मम्मी को देखते ही रोने लगी और उन से चिपक गई 
मम्मी ने मेरे से पूछा क्या हुआ है ऐसे क्यों रो रही हो और कपड़े भी मिट्टी के हो रहे है 
में ने मम्मी को सब बताया की मेरा रास्ते में एक साईकिल वाले लड़का से ऐक्सिडेंट हो गया है और उस का सिर फट गया था 

मम्मी ने मेरे को सहलाते हुए बोला तेरी गलती थोड़ी थी ये तो अनजाने में हुआ है
में पूरे दिन डर से अपने कमरे में बैठी रही बाहर नहीं गई 
मेरे पापा शाम को घर आए और कुछ घंटे हॉल में बैठ कर टीवी देखते रहे में नहीं दिखी उन को तो उन ने मम्मी से पूछा  में कहा हूं दिखी नहीं फिर मम्मी ने उन को बात बताई की मेरा आज एक साईकिल वाले लड़का से ऐक्सिडेंट हो गया था और उस का सिर फट गया था तो उस बात से डरी हुई हूं
और कमरे में ही बैठी हुई हूं

 पापा मेरे पास  आए और उन ने वोला सुबह उस सफ़ेद शर्ट और नीले पैंट वाले लड़का के साथ हुआ था क्या 
 में एक दम बोली हा पापा आप को कैसे पता 
 पापा ने वोला बो लड़का सुबह अस्पताल में मेरे पास ही लाया गया था उस के सिर में 3 टांके आए है 
 में पूछी ठीक है ना वो पापा 
 पापा ने वोला उस के खून अधिक निकल जाने से बस उस को कमजोरी है। 
 वह जल्दी ठीक हो जाएगा और तुम क्यों डरती हो ।
 और पापा ने समझाया कि साईकिल मेरे को सभल कर के चलानी चाहिए थी



 में एक sorry Card बनाया और उस लड़का को देने की सोची
 फिर में दूसरे दिन स्कूल के लिए गई पूरे रास्ते उस लड़का को देखा पर वो लड़का मेरे को नहीं दिखा।
 अगले दिन वो मेरे को रास्ते में दिखा उस के सिर पर पट्टी बधी हुई थी 
  उस का नाम भी नहीं जानती थीं जो उस को क्या नाम से बोलू 
 में ने अपनी साईकिल रोकी और कान पकड़ के sorry वोला वो रुक गया में ने अपने स्कूल बैग से sorry Card निकाल के उस को दे दिया 
 उस ने वोला गलती तुम्हारी नहीं मेरी थी मेरा मन रास्ते में नहीं था। कल क्लास में test होना था उस में था 
 में ने कहा मेरी गलती से आप के लगी है sorry 
 उस ने Sorry Card ले लिया और बोला में स्कूल के लिए लेट हो रहा हूं आप से कभी और बात करूंगा और वो चला गया ।
में अगले दिन स्कूल जा रही थी फिर वो रास्ते में मिला और हम दोनों ने एक दूसरे को देखा और हल्की सी मुस्कान दी दोनों ने और बिना कुछ बोले हम दोनों अपने अपने स्कूल चलें गए
 



फिर हमारी दो दिन की छुट्टी पड़ गई स्कूल की 
और में सोमवार को स्कूल जा रही थी उस लड़का को देखा पर वो मेरे को नहीं दिखा था 
स्कूल के बाद में घर पहुंची और खाना खा के अपने दोस्ती के यहां चली गई शाम को घर पहुंची तो मेरे पापा आ चुके थे 
उन ने मेरे को बुलाया और वोला जो तुम्हारी साईकिल से लड़का गिरा था आज उस के टांके निकाल दिए है वो ठीक हो गया बिल्कुल 
में ने उस के पापा को बताया की ये मेरी ही लडकी की साईकिल से टकरा के गिरा था ।
अगले दिन में स्कूल जा रही थी तो रास्ते में वो लड़का मिला उस ने वो मुस्कुरा और में मुस्कुराई उन ने आवज दी और मेरे को रुकने को वोला 
में घबरा गई
उस ने वोला आप के पापा से बात हुई मेरी अस्पताल में उन ने वोला तुम बहुत डर गई थी मेरे लगने से 
में बोली डर की ही तो बात थी कहीं तुम्हारे अधिक लग जाती तो और खून भी तो बहुत आ रहा था
वो बोला ऐसे तो लगती रहतीं है 
उन ने वोला क्या हम एक दोस्त बन सकते है 
में बोली ठीक है पर तुम्हारा नाम क्या है मेरे को अभी तक नहीं पता
उस ने अपना नाम आयरन शर्मा बोला और पूछा तुम्हारा नाम क्या है 
 में बोली पारुल तिवारी  है ।
 फिर हम दोनों अपने अपने स्कूल के लिए चले गए 
  में अपनी मम्मी से कुछ नहीं छुपाती थी में ने घर जा के मम्मी को वोला की मेरी उस लड़का से दोस्ती हो गई है जो उस से मेरी साईकिल का ऐक्सिडेंट हुआ था।
 हम बहुत दिन तक मिलते स्कूल समय पर बस और साथ में पैदल स्कूल जाते  उस का स्कूल रास्ते में था तो हम साथ जाने लगे और दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नही चला
 मेरा जन्मदिन आ गया था उस दिन सुबह में नए कपड़े पहन के स्कूल जा रही थी तो रास्ते में उस ने मेरे को जन्मदिन wish किया और एक चॉकलेट दी 
मेरे घर पर जन्मदिन की छोटी पार्टी थी तो में ने उस को invite कर दिया और शाम को जन्मदिन की पार्टी में आने को बोला

शाम को 7 बजे मेरे घर आया उस ने दरवाज़े की घंटी बजाई में ने गेट खोला वो बहुत सुन्दर लग रहा था और उस के हाथ में गिफ्ट थी में उस को देखती रही में ने उस को अंदर बुलाया और अपनी मम्मी से मिलवाया 
पार्टी में मेरी दोस्त भी आई थी तो सब dance कर रहे थे 
तभी वो मेरे पास आया और वोला मेरे को टॉयलेट जाना है किस तरफ है 
मेरे घर में दो टॉयलेट है एक नीचे और एक उपर में ने उस को उपर वाले में जाने को बोला वो उपर गया और उस ने इसारे से उपर आने को वोला 
में कुछ मिनट बाद उपर गई और पूछा क्या हुआ क्यों बुलाया है किसी ने देख लिया सब क्या सोचेंगे यार 
उस ने अपने जेब से अंगूठी निकाली और अपने घुटनों पर बैठ के I Love You बोल दिया 
में ने I Love You to बोला और हग कर लिया 
फिर में नीचे आ गई वो कुछ मिनट बाद आया और पार्टी ख़तम होने के बाद सब अपने अपने घर चले गए।
मेरे हाथ में उस की ring थी और में उस को देखती रही । फिर में अपनी सब दोस्तो की गिफ्ट खोलने में लग गई तभी मेरे को उस की गिफ्ट दिखी में ने देखते ही उस की गिफ्ट खोल दी 
उस ने मेरे को दिल वाला फोटो फ्रेम दिया था
उस रात में आयरन के बारे में सोचती रही और सुबह उस को एक LOVE कार्ड देने की सोची
क्यों की आयरन बहुत अच्छा था और में पसंद तो उस को शुरू से ही करती थी 
में ने एक कार्ड बनाया और उस पर I Love You आयरन लिख के सुबह स्कूल के समय उस को दे दिया और चली गई 
अगले दिन आयरन ने मेरे को लव लेटर दिया 
हम को love लेटर से बात करना अच्छा लगा फिर तो हम रोज एक लेटर एक दूसरे को लिखने लगे
ऐसे लव लेटर से हम दोनों बात करने लगे और शाम को कभी कभी पार्क में मिलने लगे इस में हम दोनों के बीच में 2 साल बीत चुके थे ।
मेरे परिवार को आयरन के बारे में सब पता थी में ने अपनी मम्मी को सब बता रखा था ।
वो मेरे घर भी आ जाता था पर आयरन ने अपने परिवार में किसी को नहीं बताया था ।
और दोनों कॉलेज में आ चुके थे 
आयरन ने B.Com की और में B.A. की 
आयरन के मम्मी पापा दोनों नौकरी करते थे और उस का बड़ा भाई भी दूसरे शहर में नौकरी करता था तो शाम तक आयरन घर पर अकेला रहता था 
में कॉलेज के बहाने से आयरन के घर पर आ जाती थी 
हम दोनों बाते करते फिर में अपने घर चली जाती थी 
ऐसे ही में हम कॉलेज के last साल में पहुंच गए 
आयरन की नौकरी लग गई इंटरनेशनल बैंक में वो एग्जाम के बाद अमेरिका जाने वाला था 
फिर में उस से आखिर दिन मिलने गई उस के घर 
बो 3 दिन बाद अमेरिका जाने वाला था 
में रोने लगी उस ने मेरा हाथ पकड़ और वोला में बस नौकरी के लिए जा रहा हूं और हम फोन पर तो बात किया करेगे ना 
3 साल के लिए वो अमेरिका में था इस ही बीच मेरी सरकारी नौकरी लग गई वो अमेरिका से आया में ने अपने हम दोनों मिले एक रेसटोरेंट में और लंच किया और हम ने प्लान बनाया शादी का ।
उस लड़का ने मेरे बारे में अपने परिवार को बताए और दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार हो गए 6 महीने बाद हमारी शादी हुई फिर में अपनी नौकरी छोड़ के आयरन के साथ अमेरिका आ गई हमारी शादी को 6 साल हो गए हमरे 2 बच्चे भी है हम दोनों एक अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है ।




Thank you....
Subscribe for more & Share....

Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com
Payal ☺☺

Follow me on Instagram 

Follow & Like me on Facebook :- 


No comments:

Post a Comment