HBL

Heart Beat In Love

Sunday, November 22, 2020

School Wala Love...

स्कूल आया प्रार्थना शुरू...
में भी आया वो भी आई...
और हर वार की तरह मेरी नज़र उस पर गड़ी हुई...
उस ने भी देखा में ने भी देखा...
और फिर उस की स्कूल के प्रार्थना हॉल में प्रवेश हुआ...

ये कहानी मेरे दोस्त Yatul (परिवर्तन नाम) के अधूरे प्यार की है।

ये बात उस समय की है जब मैं 6th Class में पढ़ता था |

 तब उस को एक लड़की मिली और उसका नाम Muskan(परिवर्तन नाम) था | तब उसने School में Admission लिया था | उस समय मेरा दोस्त Yatul उसे ज्यादा नही जानता था और ना वो जानती थी | मेरा दोस्त Yatul उस Muskan को थोड़ा पसंद करने लगा था | हम 4-5 दोस्तो को इस बात के बारे में पता था की हमारा दोस्त Yatul उस लडकी Muskan को प्यार करता है। Yatul हर बहाने से Muskan से बात करने की कोशिश करता था

 और छुप छुप के उस को देखता रहता था इस तरह चलता रहा और हम 7th Class में पहुंच गए 

 मेरे कुछ दोस्तो ने Yatul से मज़ाक किया और स्कूल की दीवारों पर Muskan के साथ नाम लिख दिया था 

 ये बात हमारे sir जी को पता लग गई और उस दिन हम सब दोस्तो की  पिटाई हुई और नोटिस दिया की अपने पापा मम्मी के हस्ताक्षर करवा के आना 

उस Muskan को पता लगा की Yatul उस को चाहता है और उस को चाहने के कारण Yatul और उस के दोस्तो की पिटाई लगी है ।

Muskan Yatul के पास आई और उस ने Yatul से वोला मेरे को सब पता चल गया है की तुम मेरे को चहाते हो Yatul बहुत डर गया कि यार अगर उसने अपने घर पे बोल दिया तो मुसीबत हो जाएगी लेकिन उसने दोस्ती के लिए बोल दी और Yatul के लिए वो पल सबसे अच्छा पल था | 

Yatul और Muskan जब School में होते तभी एक-दुसरे से बात करते और फिर दुसरे दिन का इंतज़ार करते इस तरह से उन के 3 months निकल गए 7th में जब सुबह Prayer होती तब वो Almost Prayer में नही जाते थे और वो Class में ही आपस में बातें करते रहते थे |

7th Class की पेपरों में वो दोनो मिले जब Yatul के सामने Muskan आई तो Yatul कुछ नही बोला और सिर्फ ऐसे ही खड़ा रहा। Muskan ने बोला मेरे पापा का दूसरे शहर में transfer हो गया है और में पेपर बाद चली जाउंगी। पेपर खत्म होते ही muskan चली गई और बस Yatul की यादों में रह गई थी। और उस की याद में 12st Class तक पास की 12st के बाद उस ने उस को बहुत ढूंढा पर उस की कुछ जानकारी ना मिली फिर 12st के 7 साल बाद वो Yatul को facebook पर मिली Muskan एक bank manager बन चुकी है और अब Yatul एक stenographer Teacher 



दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके है पर Yatul उस को आज तक चाहता है।

आज तक हमारा दोस्त उस लडकी को प्यार करता है और उस से बात करने की पूरी कोशिश करता रहता है ।




Thank you....
Subscribe for more....
Business Enquiry :-
heartbeatinlove99@gmail.com

Saloni ☺☺

Follow me on Facebook :- 

HBL - Heart Beat In Love


No comments:

Post a Comment